Sanskrit Counting 1 to 20

संस्कृत एक प्राचीन भाषा है जिसे अब बहुत से लोग नहीं जानते या उपयोग नहीं करते। कुछ ईसाई स्कूल में थोड़ी-बहुत संस्कृत सीखते हैं, लेकिन आमतौर पर केवल 10वीं कक्षा तक। इसलिए जब हमारे शिक्षक हमें संस्कृत में गिनती सिखाते हैं, तो हम बहुत अधिक गिनती नहीं कर पाते क्योंकि हमने उतना नहीं सीखा है |

 English Numbers Numerals Sanskrit Counting
One एकं (ekam)
Two द्वे (dve)
Three त्रीणि (treeni)
Four चत्वारः (chatvaaraha)
Five पञ्च (pancha)
Six षट् (shat)
Seven सप्त (sapta)
Eight अष्ट (ashta)
Nine नव (nava)
Ten १॰ दश (dasha)
Eleven ११ एकादश (ekaadash)
Twelve १२ द्वादश (dvaadash)
Thirteen १३ त्रयोदश (trayodash)
Fourteen १४ चतुर्दश (chaturdash)
Fifteen १५ पञ्चदश (panchadash)
Sixteen १६ षोडश (shodash)
Seventeen १७ सप्तदश (saptadash)
Eighteen १८ अष्टादश (ashtaadash)
Nineteen १९ नवदश, एकोनविंशति (navadash)
Twenty २॰ विंशति (vinshati)

सारे नंबर्स आसानी से कैसे रट सकते है?

सारे नंबर्स आसानी से रटे जा सक्ते है . इसके   लिये केवळ पास वाले १० के MULIPLE को ध्यान मे  राखणं पडेगा .

सारे नंबर्स को रट ने के लिये कितना time लगता है?

सारे नंबर्स आसानी से रटने के लिये कम से कम १ घंटा लगता है.

क्या ये नंबर्स हमेशा change होते है?

नाही. संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसमे शब्द ज्यादा बदलते नही.

Leave a Comment