Sanskrit Counting 1 to 10

संस्कृत वास्तव में एक पुरानी भाषा है जिसे अब बहुत से लोग न तो उपयोग करते हैं और न ही जानते हैं। हालाँकि कुछ लोग इसे 10वीं कक्षा तक सीखते हैं, लेकिन वे आमतौर पर संस्कृत में बहुत ऊँची गिनती करना नहीं सीखते हैं। इसलिए यदि कोई हमसे संस्कृत में 10 तक गिनती करने के लिए कहता है, तो हम नहीं कर पाएंगे क्योंकि हम नहीं जानते कि कैसे।

 English Numbers Numerals Sanskrit Counting
One एकं (ekam)
Two द्वे (dve)
Three त्रीणि (treeni)
Four चत्वारः (chatvaaraha)
Five पञ्च (pancha)
Six षट् (shat)
Seven सप्त (sapta)
Eight अष्ट (ashta)
Nine नव (nava)
Ten १॰ दश (dasha)

सारे नंबर्स आसानी से कैसे रट सकते है?

सारे नंबर्स आसानी से रटे जा सक्ते है . इसके   लिये केवळ पास वाले १० के MULIPLE को ध्यान मे  राखणं पडेगा .

सारे नंबर्स को रट ने के लिये कितना time लगता है?

सारे नंबर्स आसानी से रटने के लिये कम से कम १ घंटा लगता है.

क्या ये नंबर्स हमेशा change होते है?

नाही. संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसमे शब्द ज्यादा बदलते नही.

Leave a Comment