Bhanu Shabd Roop In Sanskrit

Bhanu Shabd Roop In Sanskrit: दोस्तों आज हमने भानु शब्द के रूप लिखे है। भानु शब्द रूप उकारांत पुल्लिंग होता है। मधु, धेनु, ऋपु, गुरु के रूप भी भानु शब्द रूप के अनुसार ही बनाए जाते है।

भानु शब्द का अर्थ सूर्य होता है सूर्य हमारे संसार में रोशनी बिखेरने का काम करता है यह हमें बताता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है जैसे हर रात के बाद सुबह होती है ।

एकवचनद्विवचनबहुवचनविभक्ति
भानुःभानूभानवःप्रथमा 
भानुम्भानूभानून् / भाद्वितीया 
भानुना / भेनभानुभ्याम्भानुभिःतृतीया 
भानवेभानुभ्याम्भानुभ्यःचतुर्थी 
भानोःभानुभ्याम् / भोभानुभ्यःपंचमी 
भानोःभान्वोःभानूनाम्षष्‍ठी 
भानौभान्वोः / भामभानुषुसप्‍तमी 
हे भानो हे भानू हे भानवः सम्बोधन

Reference: KnowledgeGallery

Leave a Comment