वक्त कहता है मैं फिर आऊंगा “क्या पता मैं तुझे हसाऊँगा था रुलाऊंगा जीना है तो इस पल को ही जी ले क्योंकि इस पल को में अगले पल तक रोक पाऊँगा”
न रोक सके समय एक ऐसी चीज है जो सिर्फ चलती रहती है और किसी के लिए रुकती नहीं। हमें भी ठीक इसी तरह जीवन में चलते रहना चाहिए। हमारा आने वाला भविष्य सिर्फ समय तय करता है।
अगर समय चाहे तो सब अच्छा होगा था उसने बुरा चाहा तो बुरा ही होगा। हमें अगर हमारे जीवन में तो हम वर्तमान समय में ही कर सकते है। कुछ करना हैं एक बार यह समय चला गया तो जिंदगी भर वापस नहीं आ पाएगा। हमें वर्तमान समय के लिए जीना चाहिए। जी चीज हमें पता नहीं कब होगी, उसके बारे में सोचकर हमारा समय बरबाद नहीं करना चाहिए.|
” समय इंसान को सफल नही बनाता बल्कि समय का सही इस्तमाल देसान को सफल बनाता है।
हमें समय का सद्उपयोग करना चाहिए। बहुत सारे लोग समय का उपयोग करते है, लेकिन कुछ लोग अच्छे काम के लिए 1 और कुछ लोग तुरे काम के लिए। जो लोग समय का उपयोग बुरे काम के लिए करते है; वह कभी भी जिंदगी में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। हमें हर मिनट कुछ अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए। समय का सही उपयोग ही इंसान को उसके मंजिल तक का रास्ता दिखाता है।
— Mitali Mali
(St. Josephs, Navi Mumbai)