Dhav Dhatu Roop in Sanskrit, धाव् धातु रूप पाँचो लकारों में, धाव् का धातु रूप एवं सम्बंधित ज्ञान भरा है. यहाँ आप जिस किसी भी माध्यम से पहुचे है. हमारी टीम आपके प्रयास और विश्वास दिलाती है की आप यहाँ से कूछ न कुछ अवश्य सिखाने वाले है. धाव् के लट् लकार या लोट् लकार या लङ् लकार धातु रूप जो भी संबधित के लिए आए है. उसे हम इस पोस्ट में भरने का प्रयास कर रहे है.